Recent Post

SSC क्या है ?- जाने SSC की पूरी जानकारी हिंदी में-SSC KYA HAI? – SSC KA FULL FORM IN HINDI, SSC ME KYA HOTA HAI, SSC KI PURI JAANKAARI


SSC KYA HAI? – SSC KA FULL FORM IN HINDI, SSC ME KYA HOTA HAI, SSC KI PURI JAANKAARI
Written by
Nitin shakya


नमस्ते दोस्तों! मे नितिन शाक्य , आप सभी का तेहे दिल से स्वागत करता हूँ, आशा करता हूँ दोस्तों की आपको हमारी सारी पोस्ट पसंद आ रही होगी
आज हमारी टीम की मदद लेकर हमने निर्णय लिया है की आज हम Education पर हमारी पोस्ट तैयार करेंगे, आज हम आपको बताएँगे SSC Kya Hai आज आप हमारी पोस्ट में SSC Full Form भी जानेंगे ! हमने इस पोस्ट को बड़े सोच विचार करके हमारी टीम कि सहायता से और हमने कुछ टीचर्स से भी सलाह करने के बाद ही बनाया है !
SSC क्या है? – SSC kya hai in hindi

SSC यानि Staff selection commission (कर्मचारी चयन आयोग) जिसकी स्थापना 1977 में हुई थी SSC एक सरकारी संस्था है, जिसका कार्य विभिन्न पोस्ट जैसे- Delhi Police, Income Tax Department, CRPF, IB, SSB, CISF, BSF, CBI ,CID, CAG, Excise Department इत्यादि के लिए कर्मचारी नियुक्त करना है। परीक्षा से लेकर नियुक्ति तक सभी SSC के ही अंतर्गत आते है।
1.
अगर आप ग्रेजुएट हैं तो आप एसएससी के इस लेवल का एग्जाम दे सकते हैं और खाद्य अधिकारी, आयकर अधिकारी और ऑडिटर जैसे पदों पर नियुक्ति के लिए प्रयास कर सकते हैं।
2.
अगर आप 12वीं पास हैं तो SSC के इस एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं और एलडीसी, कोर्ट क्लर्क, पोस्टल असिस्टेंट और डाटा एंट्री ऑपरेटर जैसे पदों पर नौकरी पा सकते हैं।
3.
अगर आपने इंजीनियरिंग का डिप्लोमा कर रखा है तो आप JE का एग्जाम दे सकते हैं और भारत सरकार के विभिन्न विभागों में जूनियर इंजीनियर के तौर पर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
4.
केंद्र सरकार में सशस्त्र पुलिस बल में इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर बनने के लिए आपको ये एग्जाम पास करना होगा और इसके लिए आपका ग्रेजुएट होना और आपकी उम्र कम से कम 20 साल होना जरुरी है।
5.  
हिंदी अनुवादक के पद पर नियुक्ति के लिए आपको ये परीक्षा पास करनी होगी। इसके लिए हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओँ पर आपकी पकड़ मजबूत होनी जरुरी है।
आइये, अब जानते हैं कि SSC की तैयारी कैसे की जानी चाहिए-
SSC Me Kya Hota Hai
जेसा कि हमने आपको बताया है की SSC एक सिलेक्शन बोर्ड है, और यह बोर्ड हर वर्ष अपनी अलग-अलग Competitive Exams जैसे:
·        CGL
·        CHSL
·        Steno
·        JE
·        CAPF
·        JHT
सिलेबस को बारीकी से जानें  सिलेबस को अच्छे से जानें बिना की गयी तैयारी कोई विशेष फायदा नहीं पहुंचा सकती क्योंकि हर एग्जाम का पैटर्न और पूछे जाने वाले सवाल अलग-अलग होते हैं इसलिए एसएससी की तैयारी की शुरुआत में ही सिलेबस को अच्छे से समझना जरुरी है। इसके लिए आप सिलेबस के अंतर्गत हर सब्जेक्ट में आने वाले टॉपिक्स को ध्यान से पढ़ें-समझे और उसी के अनुसार तैयारी करना शुरू करें। इस एग्जाम से जुड़ी कोई किताब या गाइड खरीदते समय भी उसे सिलेबस से मिलान करके ही खरीदें ताकि आपका कोई भी टॉपिक छूटे नहीं और तैयारी का ये पड़ाव आप आसानी से पार कर सके।
नयी रणनीति बनायें  एसएससी का एग्जाम आपके स्कूल और कॉलेज के एग्जाम से काफी अलग होता है इसलिए इसकी तैयारी के लिए आपको नयी रुपरेखा और रणनीति बनाने की जरुरत होगी। आपको ये ध्यान रखना होगा कि जनरल इंटेलिजेंस और न्यूमरिकल एप्टीट्यूड में अंग्रेजी और जनरल अवेयरनेस की तुलना में ज़्यादा समय लगता है इसलिए अपने समय को इस तरह समायोजित करें कि तय समय सीमा में आप सभी तरह के प्रश्नों को सही तरीके से हल कर पाएं।

         SSC Exam Pattern
एग्जाम पैटर्न को समझें  किसी भी एग्जाम की तैयारी के लिए उसके पैटर्न को समझना जरुरी होता है ताकि उसी के अनुसार पूरी रुपरेखा बनायी जा सके। एसएससी एग्जाम में ऑब्जेक्टिव टाइप की लिखित परीक्षा होती हैं जिसमें जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, इंग्लिश लैंग्वेज और जनरल अवेयरनेस से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं। इस लिखित परीक्षा को पास कर लेने के बाद स्किल टेस्ट होता है जो हर पोस्ट के अनुसार अलग-अलग होता है, जैसे डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए कंप्यूटर टेस्ट और एलडीसी के लिए टाइपिंग टेस्ट। इस तरह के टेस्ट में पास होने के बाद ही आपको उस पोस्ट के लिए योग्य माना जाएगा।
Conclusion
हां तो तो दोस्तो मै नितिन शाक्य , आशा करता हूँ के आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी,आज हमने आपको बताया कि SSC Kya Hai,आज  हमारा टॉपिक Education से सम्बंधित था|
आज हमारी Education से सम्बंधित यह पहली पोस्ट थी, वैसे तो हमने बहुत ही सरल भाषा में पोस्ट को बनाया है आपको सब कुछ आसानी से समझ आ गया होगालेकिन अगर आपको उसके बाद भी कोई परेशानी आ रही है तो आप निचे कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते है या हमने अपने Doubts और Queries पूछ सकते है, आशा करता हूँ के आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी|
अगर आप इसी तरह कि पोस्ट से उओदतेद रहना चाहते है जुड़े रहिये https://nitinshakya12.blogspot.com से आपको रोज़ इसी तरह कि नयी नयी पोस्ट मिलती रहेगी, इसी के साथ चलता हूँ दोस्तों फिर मिलेंगे इसी तरह कि पोस्ट में तब तक के लिए अलविदा |


SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment