Recent Post

मल्टी लेवल मार्केटिंग क्या है mlm का इतिहास MLM बिज़नेस प्लान इन हिंदी नेटवर्क मार्केटिंग के नुकसान नेटवर्क मार्केटिंग क्या है व्हाट इस mlm full form डायरेक्ट सेलिंग क्या है

       MLM क्या होता है? और कैसे कमाये MLM में कई गुना ज्यादा ?
mlm business के लिए इमेज परिणाम
MLM KYA HAI
                                             
https://nitinshakya12.blogspot.com/2019/04/oxyiacare-business-plan-in-hindi.html
MLM का सीधा मतलब होता है कि multi level marketing ,जिसके अंदर हमे किसी plane के तर्क पर उसे नए लोगो से ज्वाइन करवाना ओर अपने और साथ हुए join लोगो को income दिलवाना ।
mlm business के लिए इमेज परिणाम
MLM TEAM WORK
                                                     

क्या आपको यह भी पता है, अगर नही, तो आइए जानते है इसके कुछ अंशो में क्या आप ऐसी कंपनी के साथ जुडे हुए हैं जो प्रोडक्ट बेस्ड कंपनी है, यानि की जो कंपनी अन्य प्रोडक्ट की बिक्री करती हैं। लेकिन इसके साथ ही इस बिजनेस मे अन्य सवाल भी उमड़ कर सामने आ रहे हैं.


क्या वाकई आप जिस प्रोडक्ट के साथ जुडने जा रहें है उस प्रोडक्ट की बाज़ार मे मांग हैं। इसकी कोई गारंटी नही हैं, नेटवर्क मार्केटिंग कब और कैसे किसी का भाग चमक उठें। अब नेटवर्क मार्केटिंग का व्यापार वैसा नही रहा है जिससे लोगो को बेवकूफ बनाना आसान हो। या फिर ग्राहको को कुछ भी कहकर प्रोडक्ट बैचना या व्यापार को आगे बढ़ाना अब इतना आसान नही रहा है।


प्रतिस्पर्धा भी अधिक बढ़ गई है। यदि आप नेटवर्क मार्केटिंग के बिजनेस को अपने फ्यूचर के रूप मे देख है और आपका प्रोडक्ट बाज़ार मे लोगो की आशा पर खरा नही उतरा तो आपका तो आपको बिजनेस व भविष्य दोनो ही खतरे मे पड़ सकता हैं। इसलिए आपका प्रोडक्ट भी लोगो की आशा पर खरा अतरना भी जरूरी हैं। इसके लिए प्रोडक्ट मे भी दम हो और मार्केट के भाव से भी वाजि़द हो.


MLM मे अपने पैसे लगाने से पहले पूरी तरह इस बात की पूष्टी कर लें कि जिस व्यक्ति के भरोसे आप अपने पैसे इंवेस्ट कर रहे है वो कहीं फ्रोड़ तो नही है। वो MLM मे व्यापार करता भी है या नही अगर करता है तो किस उत्पाद मे पैसे इंवेस्ट करता है व ऐसी ओर भी कई जानकारी है जो आपको होना बेहत जरुरी है। अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप हमसे कुछ पुछना चाहतें हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
क्या इस फिल्ड मे या फिर उत्पाद मे अन्य कोई प्रतिस्पर्धा तो नही हैं। क्या इसका प्रमोशन करना भी इस व्यापार की तरह ही आसान है। जिस कंपनी के साथ मिलकर आप काम कर रहें है या फिर जिस प्रोडक्ट को लेकर काम कर रहे हैं क्या वह प्रोडक्ट किसी स्टोर या फिर अन्य चैनलो पर आसानी से उपलब्ध तो नही हैं। इतना ही यह भी सावाल ज़हन मे आता हैं कि क्या प्रोडक्ट के आधार पर कंपनी खडी की जा सकती हैं, क्या
अपने नेटवर्क मे अन्य लोगो को भी जोडना आसान हैं

तो क्यों लोग इसमें कामयाब नहीं हो पाते है और कैसे बने एक बड़ा MLM leader ?

mlm business के लिए इमेज परिणाम
MLM MAI SUCCESS HO
                       
कई लोग MLM leader बनना चाहते है लेकिन बहुत मेहनत करने के बाद भी नहीं बन पाते , पुरे साल काम करते हे लेकिन इनकम ना के बराबर होती है।

इसके बहुत से कारन होते है जैसे की ,
  • किसी ज्यादा पुराने हुए plane से join होना ।
  • या आगे वाली company की तरफ से support नहीं मिलना ।

  • टीम में active मेंबर का ना होना ।

  • सही समय पर join नहीं होना यानी बहुत लेट join करना ।

  • join हुए plane के बारे में पूरी जानकारी नहीं होना ।

  • income कैसे करे ? ये पता नहीं होना ।

  • या company plane में ही गड़बड़ी होना ।

  • profit का कम होना आदि ।

तो बड़ा MLM leader कैसे बने ? अधिक से अधिक income कैसे करे ?
ये बात तो जान ले की MLM करना कोई ज्यादा मुश्किल काम नहीं सिर्फ आपको अपना दिमाग इस्तमाल करना हे ।
become a big MLM leader ,earn more
  • सबसे पहले तो आप जिस plane को कर रहे हे उसके बारे में पूरी जानकारी ले । देखे की investment कितने समय में मिल रही है वापस?, product क्या है ? कितनी बार investment करनी हे? income में बढ़ोतरी कितनी हो रही हे ।

  • लोगो से बात करना सीखें ताकि आप उनको सही से बता सके plane के बारे में ।

  • अपनी team ऐसी बनाये जो active हो मतलब की आपके साथ रहकर काम कर सके ।सबकी सुने और सबको साथ लेकर चले ।

  • समय समय पर commity बनाये और मेलजोल रखे ।

  • अपने से बड़े leader को देख कर सीखे और अपनी अलग पहचान बनावे ।

  • spamming ना करे मतलब कभी भी गलत खबर ना दे ,क्योंकि एक बार आपपर भरोसा टूट गया तो दूसरी बार आप कुछ भी नहीं कर पाएंगे ।

  • motivation करते रहे ताकि आपकी टीम अच्छी तरह से और ज्यादा काम करे । और facc book या whatsapp पर group बनाकर discussion करे और सबकी राय ले।

  • हर जगह से joining करवाये और अच्छी तरह से समझाकर काम करे ।

  • एक बार टीम बन जाने पर उसे बढ़ाते रहे और हो सके तो खुद ही उन्हें नये plane के बारे में बताए ।


अगर आप किसी अच्छे और ज्यादा income देने वाले plane में join होना है तो नीचे अपना नाम WHATAAP NO. comment करे




SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment