ऐसे शुरू करें घर बैठे ऑनलाइन सब्जी और फल बेचने का बिजनेस, होगी बंपर कमाई
आज के समय में हर कोई अपना
बिजनेस करना चाहता है पर ज्यादातर लोग तो पैसे की तंगी की वजह से तो कभी बिजनेस
सम्बंधित पूर्ण ज्ञान न होने की वजह से मार खा जाते हैं तो ऐसे में आज हम आपको एक
ऐसे बिजनेस के बारे में बताएंगे जिसको करने से गारण्टी आपको फायदा ही होगा और यह
व्यवसाय 12 माह खूब चलेगा. इस बिजनेस के लिए न तो ज्यादा पढ़े -लिखे होने की
जरूरत है और न ही ज्यादा पैसे की इसके लिए आपके पास थोड़ी सी समझदारी और ज़मीन की
आवश्यकता होगी. जिस पर फल सब्जियां की खेती कर आसानी से आप ऑनलाइन बेच सको.
क्योंकि आज कल हर चीज डिजिटल हो गया है. इस भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास
इतना समय नहीं है कि वो रोज -रोज बाजार जा सकें, तो ऐसे में वो ऑनलाइन आर्डर का
सहारा लेते है.
यह काफी फायदेमंद बिजनेस है. इस
बिजनेस में खूब कमाई है तभी तो देश की जानी-मानी कंपनियां जैसे रिलायंस, एमेजन और बिगबास्केट आदि
कंपनियां सब्जियों व फलों के ऑनलाइन बिजनेस में अपने पैर पसार चुकी है. इसके अलावा
अब तो छोटे शहरों में भी इसका स्कोप देखने को मिल रहा है. तो ऐसे में आप भी इस
बिजनेस को शुरू कर काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. जिन लोगों के पास बजट की कमी
है वे इस बिजनेस को आसानी से अपने घर से ही शुरू कर सकते है.
कैसे करें इस बिजनेस को शुरू ?
इसे शुरू करने के लिए आपको सबसे
पहले एक वेबसाइट तैयार करवानी होगी और उस वेबसाइट का अच्छा-सा नाम रखना होगा.
क्योंकि एक अच्छे नाम के द्वारा ही आपके बिजनेस आयडेंटीफाई होगा. अगर हो सके तो
साथ में अपने शहर का नाम भी जोड़े. इससे आपके शहर की भी पहचान बनेगी. उदाहरण के तौर
पर ‘ग्रीनवेजदिल्ली.
ताकि लोग आसानी से समझ जाएं यह दिल्ली शहर का है.
दूसरी चीज वेबसाइट की डिजाइनिंग
ऐसी होनी चाहिए कि ज्यादा से ज्यादा लोग आकर्षित हो, उसमें सब्जी और फल के ज्यादा से
ज्यादा अच्छी क्वालिटी वाले फोटो हो. जिसमें फल और सब्जी पूरी तरह से फ्रेश और
आकर्षक लगे.
क्योंकि फोटो जितनी अच्छी होंगी
उसी के आधार पर आर्डर मिलेंगे. आप चाहें तो खुद भी इसकी फोटोग्राफी करवा सकते है
या फिर चाहे तो नेट के फोटो भी ले सकते है.
अपनी वेबसाइट पर रोजाना
सब्जियों और फलों के रेट बदलने की व्यवस्था जरूर रखें ताकि आप सब्जियों और फलों के
रेट को अपडेट कर सके.
इसके अलावा वेबसाइट पर टर्म
एण्ड कंडीशन की जानकारी जरूर दें. जिसमें आप सब्जियों और फलों की होम डिलीवरी की एक फिक्स
अमाउंट रखे कि आप इतने से कम राशि की चीज पर होम डिलीवरी नहीं देंगे.
अगर आप फ्रेंचाइजी लेना चाते तो सम्पर्क करे 8006570500
0 comments:
Post a Comment