new business ideas |
Business ideas in Hindi
|
कम खर्च मे नये बिज़नस की शुरवात करने के लिए कुछ आइडिया
रिक्रूटमेंट फ़र्म (Recruitment Firm): रिक्रूटमेंट
फ़र्म मतलब ऐसी कंपनी से है, जो युवाओ को उनकी रिलेटेड फील्ड मे जॉब दिलवाती है। अगर आप इस तरह के
बिज़नेस के बारे मे सोचते है, तो आपको इसके लिए जरूरत होगी अपना नेटवर्क बनाने की । आज कल तो कई
कंपनीया खुद इस तरह की फ़र्म को अपने लिए सही व्यक्ति हायर करने के कुछ रूपय
कैंडिडैट की सैलरी मे से % के रूप मे देती है ।
रियल स्टेट कंसल्टेंसी (Real Estate Consulting) : व्यक्ति
जितना अधिक कमाता है, उतना ही वह इन्वेस्ट करता है और प्रोपर्टी मे इन्वेस्ट तो सबसे अधिक
फायदे का सौदा है, और यदि कोई व्यक्ति अपनी प्रोपर्टी किसी रियल स्टेट फ़र्म की सहायता
से खरीदता है, तो
वह उसके लिए रियल स्टेट फ़र्म को प्रोपर्टी की कीमत का 1% या
2% अदा
करता है| जो
कि एक काफी अच्छी राशी होती है। सबसे अच्छी बात तो यह है कि किसी भी रियल स्टेट
फ़र्म को स्टार्ट करने के लिए इनवेस्टमेंट राशी बहुत ही कम होती है।
ट्रेनिंग
इंस्टिट्यूट (Training institute):
आपमें अगर बच्चोको पढाने की खूबी है तो यह बिज़नस आपके लिए बेहत फायदेमंद रहेगा। ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट शुरू कर, आप कई कक्षाओंकी बच्चोको ज्ञान दिला सकते हो, कमसे कम ५वि कक्षा से लेकर दसवी कक्षा तक आज बच्चे टूशन क्लासेज में एडमिशन लेते है, अगर आपको उन्हें समझने तथा समझाने की कला हो , तो आप यह बिज़नस शुरू कर प्रति माह बहुत पैसा कमा सकते हो।
महिलाओ के लिए जिम : आज कल के समय मे हर दूसरी महिला का वजन बड़ा हुआ है, तो महिलाओ के लिए जिम एक बहुत ही अच्छा आइडिया है। क्यूकि महिलाओ के लिए कम मशीनों के साथ भी जिम शुरू कर सकते है इसमे केवल कुछ जरूरी मशीनों की ही आवश्यकता होती है। इसलिए जिम मे इनवेस्टमेंट भी पुरुषो के जिम की अपेक्छा कम होता है।
योगा इन्स्ट्रक्टर (Yoga Instructor): अगर
आप पार्ट टाइम मे कोई बिज़नेस शुरू करना चाहते है, तो यह आपके लिए बेस्ट आइडिया है।
अगर आपके पास इससे रिलेटेड सर्टिफिकेट नहीं है, तो आप कुछ कोर्सेस करके आसानी से
इस तरह के सर्टिफिकेट पा सकते है और अपना बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है।
ऑनलाइन मार्केटिंग (Online Shopping Portals): यहा
ऑनलाइन मार्केटिंग से मेरा मतलब किसी भी तरह की वस्तु जैसे महिलाओ के उपयोग की
वस्तुए, किराने
का सामान, कपड़े
या अन्य कोई भी वस्तु आप ऑनलाइन सेल कर सकते है। इसमे फायदा यह होता है, कि
आपको किसी तरह का स्टॉक नहीं रखना होता| आप ऑर्डर मिलने पर वस्तु लेकर पुनः सेल कर सकते है। इस तरह आप बड़े
भारी इनवेस्टमेंट से बच जाते है।
किराना
की दुकान
Grocery Shop (किराना
की दुकान) हमेशा से ही एक अच्छे Small
Business Ideas में गिना जाता रहा है| सबसे बड़ी बात तो यह है कि इसके लिए आपको किसी Special Talent की जरुरत नहीं है| जिस क्षेत्र में Grocery Shops कम हों वहां दुकान लगाना
एक अच्छा विकल्प है, क्योकि
वंहा Competition ना
होने के कारण आपके Business के Successful होने के Chance काफी ज्यादा बढ़ जाते है| साथ ही उस Shop से होने वाले Profit को उसी Shop पर खर्च करे तो यह और भी
अच्छा होगा, इसके
आलावा आप कई और सुविधाए दे सकते है| जैसे – Home
Delivery करना किसी अन्य किराना की दुकान से 2 या 4 रुपये कम पर माल/वस्तुए देना आदि| यह वाकई छोटी चीजे है पर इसका असर काफी बढ़ा होता
है, इसकी मदद से आपका किराना Shop और भी तेज़ी से आगे बढ़ेगा|
0 comments:
Post a Comment