 |
gym business plan in hindi |
जिम सेंटर कैसे खोले
जिम के बिजनेस के साथ तीन बातें खास हैं। पहली बात तो ये ये कि यह वन
टाइम बिजनेस है। दूसरी बात - इसमें मंदी नहीं आती और तीसरी बात ये है कि इसे आप
कम बजट में भी शुरू कर सकते हैं। यह बिजनेस बहुत छोटे स्केल से लेकर बहुत बड़े स्केल
तक जा सकता है। लोग छोटे छोटे प्लॉट में भी जिम चला कर अच्छी इनकम कर रहे हैं।
हम आपको इस बिजनेस के सभी पहलुओं की जानकारी दे रहे हैं।
सबसे पहले जगह की तलाश !
सबसे पहले
तो आपको इसके लिए सही जगह ढूंढनी होगी। वैसे जरूरी नहीं कि जगह किसी बहुत चौड़ी
सड़क पर ही हो। जिम गली मोहल्ले में भी खुल जाते हैं। अगर आपका बजट कम है तो आप 50 गज के प्लॉट
में भी छोटा जिम खोल सकते हैं। नहीं तो एक ठीक ठाक जिम खोलने के लिए आपको करीब 100 गज और
अच्छा जिम खोलने के लिए 150 से 200 गज जगह की जरूरत होगी। बड़े जिम में आप लोगों
को कार्डियो करने के लिए ओपन स्पेस दे सकते हैं। एक सामान्य जिम में भी आपको
छोटी बड़ी 15 मशीनों की जरूरत होगी !
कम से
कम 15 मशीनों की होगी जरूरत
जिम में
सबसे ज्यादा महंगे आते हैं ट्रेड मिल जिनपर लोग दौड़ लगाते हैं। इन्हें कमर्शियल
ट्रेड मिल कहते हैं, जिनकी कीमत १ लाख से शुरू होती है। ट्रेड मिल
इससे भी सस्ते मिल जाते हैं मगर वो बिजनेस के लिहाज से ठीक नहीं है। इनके
अलावा आपको बेंच प्रेस, लेग प्रेस, केबल,क्रॉसओवर, पैक डेक, बटर फ्लाई, लैट पुल डाउन मशीन चाहिए होगी। ये कम से कम
मशीने हैं, जिनकी जरूरत होगी। इनके अलावा आपको सिटअप
बेंच, दो नॉर्मल
बेंच, डिप बार
प्रीचर बेंच, पांच से छह योगा मैट, स्किपिंग
रोप, छह छोटी
बड़ी रॉड, अलग अलग
वेट के 8 जोड़ी
डंबल, स्टैंड
वगैरा के साथ थोड़ा बहुत और सामान चाहिए होगा। जिम की मशीनें आप बनवा भी सकते
हैं, कई लोकल
कारोबारी इसे बनाते हैं। इनके अलावा आपको लाइट, एसी और पंखे चाहिए होंगे। आपको इंटीरियर पर
भी वन टाइम खर्च करना होगा !
जिम का कराना होगा रजिस्ट्रशन !
इसके लिए
आपको स्थानीय प्रशासन से लाइसेंस लेना होगा, आमतौर पर पुलिस यह जारी करती है। यह एक सेवा
है इसलिए आपको सर्विस टैक्स के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। अगर आप सरकार से
मदद लेना चाहते हैं तो आपको स्मॉल स्केल इंडस्ट्री यानी एसएसआई का रजिस्ट्रेशन
करना होगा !
लागत
और हर महीने की बचत !
हर बिजनेस
की तरह इस बिजनेस का भी एक ही नियम है, जितनी सेल उतना प्रॉफिट यानी जितने लोग
आएंगे उतना ही प्रॉफिट बढ़ेगा। अगर आप 20 हजार रुपए हर माह के किराये पर जगह लेते हैं
और उसमें तकरीबन 7 लाख की मशीनें लगाते हैं तो इसके ऊपर आपको बिजली
बिल देना होगा और साफ सफाई के लिए एक कर्मचारी व कोच भी अरेंज करना होगा। अगर
आपके पास जिम की समझ है तो आप खुद जिम संभाल सकते हैं। कोच की फीस 30 हजार और
बिजली बिल 10 हजार रुपए लगाकर भी चलें तकरीबन हर महीने 1,20,000 का खर्च
है। इसमें मशीन की कॉस्ट भी शामिल है। सर्दियों में बिल काफी कम आता है।
सामान्य एसी जिम की फीस 1200 रुपए के आसपास होती है और आपके जिम में 200 लोग भी
आते हैं तो कुल फीस 2,40,000 हो जाती है !अन्य छोटे खर्च निकाल दें तो
आपको हर महीने 1 लाख रुपए बच सकते हैं। जब मशीनों की कॉस्ट निकल
जाएगी तो प्रॉफिट में सीधे 50 हजार का इजाफा हो जाएगा !
अपने
बिजनेस और प्रॉफिट को ऐसे बढ़ा सकते है और ज़्यादा !
आप चाहे
मशीनें बनाएं या खरीदें। इस बात का ध्यान रखें कि मशीनों लेकर बेंच तक ऐसी हों, जिनका कई
तरह से यूज किया जा सके। उन्हें अलग अलग तरह से एडजस्ट कर कई एक्सरसाइज हो
सकें। इससे आपके पैसे और जगह की बचत होगी। - वेंटिलेशन का खास ध्यान रखें। इससे
आपका बिजली का बिल कम आएगा। - खुद जिम करें और उसकी समझ डेवलप करें। ऐसा करने
से आप कोच पर डिपेंड नहीं रहेंगे और अपना काम खुद संभाल पाएंगे ! अगर आप खुद जिम
संभालेंगे तो लोग सपलीमेंट भी आपसे ही लेंगे। इसमें भी आपको कंपनियों की ओर से
अच्छा मार्जिन मिल जाएगा। - अगर आपने जिम को किराये पर लिया है तो दोपहर के
वक्त उसमें कोई और एक्टिविटी करवाएं जैसे डांस वगैरा !
यह जानकारी अगर आपको
अच्छी लगी हो तो इस जानकारी को अपने दोस्तों और नज़दीकी लोगो में
ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करें ! और आपको अगर देश दुनिया के बारे टेक्नोलॉजी के बारे
में और जानना है तो हमारे इस पेज को सब्सक्राइब ज़रूर करें ! आपका कोई भी सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में ज़रूर
लिखें धन्यवाद् !
Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.
0 comments:
Post a Comment