अक्सर बिजनेस की
शुरुआत में सबसे ज्यादा प्रॉबलम पैसों की आती है। कई बार पैसे की कमी के कारण अच्छी
शुरुआत के बाद भी बिजनेस बंद हो जाता है। हालांकि हम आपको ऐसे 5 तरीके बता रहे हैं, जिनकी मदद से गरीबी में या फिर बिना पैसों के या कहें कि बस थोड़ी
पूंजी के साथ बेहतरीन बिजनेसमैन बन सकते हैं। मतलब आप बिना पैसों के भी बिजनेस
शुरू करके पैसा बना सकते हैं। रोचक बात यह है कि आपको किसी से पैसे उधार लेने की
भी जरूरत नहीं पड़ेगी,
बस कुछ छोटे छोटे स्टेप फॉलो करने
होंगे।
अक्सर बिजनेस की
शुरुआत में सबसे ज्यादा प्रॉबलम पैसों की आती है। कई बार पैसे की कमी के कारण अच्छी
शुरुआत के बाद भी बिजनेस बंद हो जाता है। हालांकि हम आपको ऐसे 5 तरीके बता रहे हैं, जिनकी मदद से गरीबी
में या फिर बिना पैसों के या कहें कि बस थोड़ी पूंजी के साथ बेहतरीन बिजनेसमैन बन
सकते हैं। मतलब आप बिना पैसों के भी बिजनेस शुरू करके पैसा बना सकते हैं। रोचक बात
यह है कि आपको किसी से पैसे उधार लेने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी, बस कुछ छोटे छोटे
स्टेप फॉलो करने होंगे।
स्टार्टअप्स पर
लिखी गई फेसम बुक "100 डॉलर स्टाटअप्स" के राइटर क्रिस गुलेबाऊ के मुताबिक, अगर आपके पास पैसों
की बेहद कमी है तो बेहतर यही होगा कि आप अपनी स्किल पर भरोसा करें। इस इस बात की
ओर सोचना शुरू करें कि आपके पास ऐसी कौन सी खास स्किल है, जो नया बिजनेस शुरू
करने में आपकी मदद कर सकती है। आइए हम इसी किताब के आधार पर जानते हैं कि आखिर
कैसे ये होगा..
नोट: यहां हम आपको जो तरीके बताएंगे जिसमें आपको अपने घरेलू इंन्फ्रास्टक्चर, जैसे इंटरनेट, कम्प्यूर या अपनी
स्किल को यूज करना है। अगर ऐसा बेसिक स्ट्रक्चर या स्किल है तभी आप इन पैसे से
पैसा बनाने के इन तरीकों को यूज कर पाएंगे।
0 comments:
Post a Comment