LLB Full Form in Hindi -
एलएलबी की पूरी जानकारी हिंदी में
LLB से किस- किस Area में Job कि जा सकती है, LLB Kya Hota Hai, दोस्तों क्या आपको पता है LLB की Full Form क्या है, और LLB होता क्या है, अगर आपका answer नहीं है तो आपको उदास
होने की कोई जरुरत नहीं क्योंकि आज हम इस article के माध्यम से ये जानेंगे
की LLB क्या होता है, और इसकी Full Form क्या होती है?LLB की full form "Bachelor of Laws" होती है,
LLB की full form "Bachelor of Laws" होती है,LLB को हिंदी भाषा में "विधि स्नातक" कहा जाता है, चलिए LLB की full information हिंदी भाषा में प्राप्त करते है. LLB degree एक law की पढ़ाई करने के लिए bachelor degree हैLLB को हिंदी भाषा में "विधि स्नातक" कहा जाता है, चलिए LLB की full information हिंदी भाषा में प्राप्त करते है. LLB degree एक law की पढ़ाई करने के लिए bachelor degree है
LLB degree को कानून और law से जुडी हुई educational degree के रूप में भी जाना जाता है. दोस्तों LLB courses करने के दौरान students को law और कानून की पूरी Information बहुत ही deeply तरह से दी जाती है. इस degree को complete करने के बाद आप वकील (Lawer) बन जाते है और फिर आप court में मुकदमे भी लड़ सकते है।
हम आपको बता दें LLB कोर्स पूरी करने के आप LLM भी कर सकते है यानी कि master of law हैं। अगर आप LLB pass करने के बाद Graduation करना चहाते हैं तो आप दो वर्षीय LLM पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकते हैं. इसके बाद आप Ph.D भी कर सकते हैं। जिससे आपको teacher के क्षेत्र में भी अवसर मिलेंगे. जब आप LLB पूरा कर लेते हैं उसके बाद आप युवा बार काउंसिल में registration कराने के बाद देश की किसी भी court में मुकदमों की पैरवी कर सकते हैं.
LLB Related Course
LLB से related कौन कौन से कोर्स होते है आइये जानते है दोस्तों अगर आप LLB करना चाहते हैं तो हम
आपको बताना चाहते है कि Law के अंतर्गत कई कोर्स आते हैं. जैसे की नीचे कुछ Course के नाम दिये गयें है।
- क्रिमिनल लॉ
- पेटेंट अटॉर्नी
- कॉरपोरेट लॉ
- टैक्स लॉ
- बैंकिंग लॉ
- फैमिली लॉ
- साइबर लॉ
LLB Top Collage in Indian
- गुजरात नेशनल लॉ युनिवर्सिटी, गांधीनगर
- K.L.E. सोसाइटी लॉ लॉ कॉलेज, बैंगलोर
- नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बैंगलोर
- आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ, मोहाली
इसे भी जाने:-LMAO की full form "Laughing My A** Off" होती है,
TEG :-
LLB Full Form in Hindi,
LLB की Full Form क्या हैं,
एलएलबी की फुल फॉर्म क्या है,
Full Form of LLB in Hindi,
LLB Form in Hindi,
LLB का पूरा नाम क्या है,
LLB Ka Poora Naam Kya Hai,
0 comments:
Post a Comment