Recent Post

life ko successful kaise banaye in hindi.


यदि ज़िंदगी में आगे बढ़ना है! तो आपको अपना हर एक कदम सोच समझ कर आगे बढ़ाना होगा! अगर आप सोच समझ कर अपना कदम बढ़ाएंगे तो आपको सफलता जल्दी ही मिलेगी!
life ko successful IMAGE के लिए इमेज परिणाम
SUCCESSFUL KESE BANAYE

Chaliye jante hai life ko successful kaise banaye in hindi.

जीवन में सफल होने के लिए आपको हर एक चीज़ सोच समझकर करना चाहिए! कभी भी किसी 

चीज़ को भाबुक होकर नहीं करना चाहिए! यदि आप किसी को किसी चीज़ में सफलता पते हुए देखते है! और सोचते है की आप भी उसमे सफल हो जाएंगे तो आप गलत सोचते है! अगर आपको सफल होना ही है तो ऐसी चीज़ करो जिसमे आपको रूचि हो! और जिसको आप अच्छी तरह से कर सकते है!

खुश रहने वाले लोगों की 7 आदतें 


खुद पर विस्वास ऐसी मनोभावना है! जो आपके हर एक काम में आपका पहला साथी होता है! जब भी आप कोई काम सुरु करते है! तो उसमे जी तोड़ मेनहत करना से पहले आपको अपना आप पर भरोसा होना चाहिए तभी वह काम आपका सफल होगा! यदि आपके अंदर ऐसा विस्वास है! की आप जो काम सुरु करने जा रहे है! उसको उसके अंजाम तक पंहुचा सकते है! तो आपको उस काम में सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है!·         तो आइये जानते हैं सफलता पाने के लिए क्या-क्या करें और क्या-क्या नहीं.·         पिछले 5-10 साल का उपयोग किया अगर आपने पिछले 5-10 साल का उपयोग किया है, तो इस बातपर गौर कीजिए कि और क्या-क्या किया होता आपने, तो वह समय और अच्छा हो सकता था.·         आपने पिछले 5-10 साल को बर्बाद किया अगर आपने पिछले 5-10 साल को बर्बाद किया है, तो अपने

life ko successful IMAGE के लिए इमेज परिणाम
SAFELTA KE NIYAM

                        
गलत निर्णयों आदतों की सूचि बनाइए और उन्हें फिर न दोहराने का संकल्प लें.·         आने वाले वर्षों के लिए लक्ष्य तय कीजिए यह तय कीजिए कि कुछ सालों बाद आप खुद को कहाँ देखनाचाहेंगे. फिर अपने लक्ष्य के अनुसार खुद को बदलिए, साधन जुटाइए और आगे बढ़िये.·         Hobby को ignore मत कीजिए अपनी हॉबी को इग्नोर न करें, एक तो अपनी हॉबी को समय देनाआपको तनावमुक्त करता है. दूसरा क्या पता कब आपकी हॉबी आपकी कमाई का अच्छा साधन बन जाए.·         कमजोरियों को पहचानकर दूर कीजिए ईमानदारी से अपने कमजोरियों की सूचि बनाइए और उन्हें दूर करनेके लिए मेहनत करना शुरू कर दीजिए. क्योंकि कमजोरियों को दूर किए बिना आप अपने जीवन को सफल नहीं बना सकते हैं.·         आत्मनिर्भर बनिए आत्मनिर्भर बने बिना जीवन को सफल नहीं बनाया जा सकता है, इसलिए आत्मनिर्भर बनिए.·         Time pass Love न करें अगर जीवन को सफल बनाना है, तो Time pass Love में न पड़े.हाँ प्यार करें, अगर आप दोनों एक-दूसरे के साथ जीवन बिताने के लिए गम्भीर हैं.


तो आप सभी Questions on Success से Related कुछ भी पूछना है तो आप सभी अपने विचारो को Comment Box में रख सकते है



SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment