Recent Post

PCS कैसे बने, PCS की तैयारी के टिप्स, UPPSC – Upper PCS एग्जाम हिंदी में


PCS कैसे बने, PCS की तैयारी के टिप्सUPPSC – Upper PCS एग्जाम हिंदी में 


ispcs के लिए इमेज परिणाम
what is ISPCS
                                 
आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि PCS बनना है तो कैसे करें तैयारी – PCS कैसे बने – PCS बनने के लिए पढ़े कौन कौन से किताबें , UPPSC की तैयारी कैसे करे |-दोस्तों, राज्य स्तरीय परीक्षाओं में सबसे पहले पायदान पर आता है उस राज्य का सिविल सर्विसेज एग्जाम- पीसीएस परीक्षा  (PCS Exam UPPSC Exam) को लेकर लोगों के दिमाग में कई सारे सवाल होते हैं जैसे कि  पीसीएस परीक्षा  (PCS Exam)  में कितने पेपर होते हैं पीसीएस परीक्षा  (PCS Exam)  में कितने एग्जाम होते हैं पीसीएस परीक्षा  (PCS Exam) के लिए Age कितनी चाहिए -पीसीएस परीक्षा  (PCS Exam)  के लिए कौन सी बुक पढ़े -तो  आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको उन सारे सवालों के जवाब देने वाले हैं जो PCS Pre Exam aur PCS Main Exam से सम्बंधित हैं तो – चलिए सबसे पहले हम आपको पीसीएस परीक्षा के प्रारूप के बारे में बता दें , उसके बाद फिर देखते हैं कि UPPSC  पीसीएस परीक्षा  की तैयारी कैसे करे



पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का प्रारूप – PCS Pre Exam का प्रारूप

PCS Pre में Paper की संख्या : PCS Pre. एग्जाम  मे 2 Compulsory Paper होगे वो भी २ शिफ्ट में
PCS Pre में  Marks अंक :दोनो Paper 200-200 Marks को होगे. जिनका समय 2-2 घण्टे का होगा।
PCS Pre एग्जाम Questions की संख्या : Objective Type के इन Papers मे 100-150 Questions पूछे जा सकते है।
Qualifying Marks : इसमे दूसरे  Paper CSAT Pattern पर होगा. जिसमे 33% Qualifying Marks होगा

पीसीएस (PCS) अधिकारी बननें हेतु शैक्षिक योग्यता

इस परीक्षा में सम्मिलित होनें के लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सनातक की डिग्री होना आवश्यक है |

आयु मापदंड (Age Limit)

पीसीएस परीक्षा में सम्मिलित होनें वाले अभ्यर्थी की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य होना आवश्यक है, तथा आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमनुसार छूट प्रदान की जाएगी |

शारीरिक मापदंड (Physical Measurement)

राज्य लोक सेवा आयोगों द्वारा पी.सी.एस. परीक्षा में कुछ विशेष पदों (पुलिस उपाधीक्षक, अधीक्षक कारागार इत्यादि) के लिये शारीरिक मापदंड (सामान्यत: 165-167 सेमी.की लम्बाई ) तथा कुछ विशेष पदों, जैसे सांख्यिकीय अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, लेखाधिकारी इत्यादि के लिये विशेष शैक्षणिक योग्यता का निर्धारण किया गया है ।


PCS बनना है तो ऐसे करें तैयारी – PCS कैसे बने – UPPSC की तैयारी कैसे करे

ispcs JOBS के लिए इमेज परिणाम
ISPCS JOB
                             
जैसा कि हमने आपको पहले ही बता दिया है कि UPPCS परीक्षा त्रिस्तरीय परीक्षा है
1. प्रारंभिक परीक्षा
2. मुख्य परीक्षा
3. साक्षात्कार
इंटरव्यू या  Personality Test – UP (उ. प्र. लोक सेवा आयोग) PSC  साक्षात्कार/INTERVIEW
मुख्य परीक्षा या Mains Exam मे Qualify करने वाले को Personality Test भी देना होगा। बाद में साक्षात्कार और मुख्य परीक्षा के मार्क्स को जोड़ कर फाइनल मेरिट बनेगी |
1. इंटरव्यू का टोटल मार्क्स 200 है.
2. आपकी रूचि, शैक्षणिक बैकग्राउंड के विषय में पूछा जा सकता है.
3. प्रायः सामान्य जागरूकता , बुद्धि, वाक्पटुता, चरित्र, अभिव्यक्ति शक्ति / व्यक्तित्व की जाँच की जाती है.
Subject in Main Exam – UPPSC – PCS 2017 Exams – वैकल्पिक विषय के बारे में जानकारी 
UPPSC  में अभी दो विषय लेने होते हैं।ये दोनों 800 नंबर के होते हैं।इनके कुल चार पेपर होते हैं यानि प्रत्येक पेपर 200 नंबर का। Uppcs में GS का पेपर 400 नंबर का वस्तुनिष्ट (Objective)प्रकार का होता है।इसमें 200 नंबर के के दो पेपर होते हैं । Uppcs में हिंदी का 150 नंबर का एक पेपर होता है। इसी तरह निबंध का 150 नंबर का एक पेपर होता है जिसमे 3 निबंध लिखने होते हैं।ये निबंध तीन खण्डों में बटे होते हैं और हर खण्ड से एक निबंध करना होता है। Uppcs में इंटरव्यू 200 नंबर का होता है। इस प्रकार Uppcs की परीक्षा कुल 1700 की होती है।जिसमें से यदि 1150 अंक आ जाएं तो SDM का पद प्राप्त हो जाता है। इससे कम नंबर आने पर बाकी की पोस्ट मिलती है जैसे पुलिस उप अधीक्षक, जिला पंचायत अधिकारी , चकबंदी अधिकारी , सेवायोजन अधिकारी जैसे पद होते हैं |
जैसा हमने आप को बताया UPPSC मेंस की परीक्षा में पेपर आपको वैकल्पिक विषय (Optional Subjects) के रूप में लेने होंगे |उन वैकल्पिक विषयों की लिस्ट (UP PSC Optional Subjects List)  हम आपको निचे दे रहे हैं 
·   कृषि/Agriculture
·   जीव विज्ञान/Zoology
·   रसायन विज्ञान/Chemistry
·   भौतिकी/Physics
·   गणित/Mathematics
·   भूगोल/Geography
·   अर्थशास्त्र/Economics
·   सामाजिक विज्ञान/Sociology
·   दर्शनशास्त्र/Philosophy
·   भूगर्भशास्त्र/Geology
·   मनोविज्ञान/Psychology
·   वनस्पति विज्ञान/Botany
·   कानून/Law
·   पशुपालन एवं पशु चिकित्सा विज्ञान/Animal Husbandry & Veterinary Science
·   सांख्यिकी/Statistics
·   प्रबंधन/Management
·   राजनीतिक विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय संबंध/ Political Science & International Relations
·   इतिहास/History
·   सामाजिक कार्य/Social Work
·   मानवशास्त्र/Anthropology
·   सिविल इंजीनियरिंग/Civil Engineering
·   मैकेनिकल इंजीनियरिंग/Mechanical Engineering
·   इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग/Electrical Engineering
·   वाणिज्य एवं लेखा/Commerce & Accountancy
·   लोक प्रशासन/Public Administration
·   कृषि इंजीनियरिंग/Agricultural Engineering
·   रक्षा अध्ययन/Defence Studies

PCS प्रारंभिक परीक्षा के लिए पुस्तक सूची: – PCS बनने के लिए पढ़े कौन कौन से किताबें 

#(गहन अध्ययन वाली रणनीति के लिए)
#घटना चक्र (केवल हिंदी) और GC Leong (केवल अंग्रेजी) को छोड़कर बाकी सब हिंदी अंग्रेजी दोनों भाषाओँ में उपलब्ध है।

इतिहास-

1. प्राचीन भारत का इतिहास: बी. डी. महाजन.
2. मध्यकालीन भारत: सतीश चन्द्र
3. आधुनिक भारत का इतिहास: स्पेक्ट्रम की राजेश अहीर वाले बुक;
4. घटना चक्र पूर्वावलोकन.

भूगोल:

1. G.C. Leong
2. NCERT
3. पेरियार की भूगोल
4. घटना चक्र पूर्वावलोकन
5. ऑक्सफ़ोर्ड का एटलस

अर्थशास्त्र:

1. रमेश सिंह
2. घटना चक्र पूर्वावलोकन

संविधान:

1. एम लक्ष्मीकांत
2. डी. डी. बासु.
3. घटना चक्र पूर्वावलोकन.

भारत और विश्व भूगोल- भारत और विश्व का भौतिक, सामाजिक,आर्थिक भूगोल

i).विश्व भूगोल 

विश्व भूगोल के अंतर्गत अभ्यर्थियों को विश्व के सबसे विशाल, सबसे ऊंचे, सबसे लंबे, सबसे गहरे पर्वतों, नदियों, जल प्रपातों, सागरों और विश्व की अन्य भौतिक विशेषताओं की जानकारी होना आवश्यक है ।

ii).भारतीय भूगोल 

भारतीय भूगोल के अंतर्गत भारतीय जलवायु, नदियों, पहाड़ों, भूमि, मैदानों के बारे में जानकारी होनी चाहिए, भारतीय भूगोल के प्रश्न, भारत के भौतिक, सामाजिक और आर्थिक भूगोल से संबंधित होंगे ।

iii).भारतीय राजव्यवस्था और प्रशासन-संविधान

भारतीय राजव्यवस्था से संबंधित प्रश्नों में देश की राजनीतिक व्यवस्था के साथ ही पंचायती राज और सामुदायिक विकास एवं भारतीय राजनीति के व्यापक परिदृश्य से संबंधित प्रश्न पूछें जाते है, इसके साथ-साथ  केंद्र और राज्य सरकारों के मध्य शक्तियों का विभाजन, कार्यपालिका और न्यायपालिका की भूमिका, सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालयों के मध्य शक्तियों का विभाजन और राज्यों के राज्यपालों की नियुक्तियां एवं शर्तों से संबंधित प्रश्न पूछें जाते है |
यहाँ आपको हमनें पीसीएस अधिकारी बननें के बारें में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहें है 
SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment