यह एक डिप्लोमा Course है जिसे Govt Institute के द्वारा चलाया जाता है जिसे Nielit (National Institute Of Electronic & Information Technology) इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रोद्योगिकी के राष्ट्रीय संस्थान है। इस संस्थान के अंतर्गत ACC, BCC, CCC, CCC+, ECC आदि Courses कराए जाते है।
Nielit से पहले ये सभी Course Doeacc (Department Of Electronics And Accreditation Of Computer Classes) के द्वारा करवाए जाते थे।
सीसीसी कंप्यूटर कोर्स क्या है - What is CCC Computer Course Hindi
कैसे करें सीसीसी कोर्स
CCC Full Form
Nielit से पहले ये सभी Course Doeacc (Department Of Electronics And Accreditation Of Computer Classes) के द्वारा करवाए जाते थे।
सीसीसी कंप्यूटर कोर्स क्या है - What is CCC Computer Course Hindi
kare ccc computer course ki puri teyari |
सीसीसी कोर्स
राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा चलाया जाता है
जिसे नाइलिट के नाम से भी जाना जाता है,
NIELIT के द्वारा सीसीसी परीक्षा और बीसीसी परीक्षा पूरे
वर्ष हर माह आयोजित कराई जाती है, सीसीसी को कम्प्यूटर अवधारणा पाठ्यक्रम और बीसीसी को मूलभूत
कम्प्यूटर पाठ्यक्रम कहा जाता है, NIELIT से पहले सीसीसी कोर्स और बीसीसी कोर्स DOEACC द्वारा करायेे जाते
थेे लेकिन अब सीसीसी कोर्स नाइलिट द्वारा आयोजित कराये जाते हैं सीसीसी कोर्स को
करने से आपको Computer की बेसिक जानकारी हो जायेगी जो किसी भी सरकारी और प्राइवेट
नौकरी के लिये जरूरी होती है
CCC एक ऐसा Course है जिसमे आपको Computer
के Basic
Knowledge के बारे में सिखाया जाता है जिसमें आप
कंप्यूटर को Operate करना और उस पर इंटरनेट का Use करना सीखते है अगर आप भी जानना चाहते है
की इस Course को करने के लिए
क्या करना होगा और इसके लिए हमे क्या Qualification चाहिए तो चलिए हम आपको इसके बारे में
बताते है।
कैसे करें सीसीसी कोर्स
·
शैक्षिक
योग्यता - किसी शैक्षिक योग्यता पर
ध्यान नहीं दिया जाएगा
·
परीक्षा
फीस - 360/- रु. (340/-
रु.
परीक्षा फीस + 20/- प्रकिया प्रभार)
·
परीक्षा
समय - हर माह के प्रथम शनिवार को आयोजित
होती है
·
परीक्षा
स्थल - नाइलिट द्वारा विशेष रूप से प्राधिकृत
स्थानों द्वारा
·
कोर्स
की अवधि - 80 घंटे
CCC Full Form
Course
On Computer Concepts
C.C.C Course Syllabus
·
शब्द संसाधन के तत्व (Elements
of word processing)
·
स्प्रेडशीट (Spreadsheets)
·
कम्प्यूटर संचार एवं इंटरनेट (Computer
communication and internet)
·
WWW तथा वेब ब्राउज़र (WWW and web browser)
·
संचार एवं सहयोग (Communication and
cooperation)
·
छोटे प्रस्तुतीकरण का निर्माण (Creation
of small presentations)
Tag - Hindi Course On Computer Concepts (CCC),
What is CCC
Computer Course,
All About CCC Course in Hindi,
CCC course in hindi,
Course on
Computer Concepts,
ccc course in hindi pdf,
ccc course details, ccc computer
course full form,
ccc book in hindi,
ccc computer course exam paper,
ccc book
in hindi online,
c.c.c course syllabus
0 comments:
Post a Comment